नैनीताल: पुलिस ने कूड़ा बीनने वाले व्यक्तियों/ परिजनों एवं बच्चों की विस्तृत काउंसलिंग की, नशे से दूर रहने के लिए किया प्रेरित

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। थाना तल्लीताल क्षेत्र में कूड़ा बीनने वाले व्यक्तियों, बच्चों के द्वारा आस पास गुब्बारे बेचने के साथ ही फेविकोल, बॉन्ड आदि चीजों को सूंघ कर नशा करने की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी।  मामले में एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा थानाध्यक्ष तल्लीताल रमेश सिंह बोरा को आवश्यक कार्यवाही कर सभी की काउंसलिंग कर जागरूक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
     
गोष्ठी का आयोजन

जिस पर थानाध्यक्ष थाना क्षेत्र के बूचड़खाना, हरिनगर में निवासरत कूड़ा बीनने वाले व्यक्तियों एवं उनके परिजनों, उनके छोटे बच्चों जो माल रोड एवं मालिका फ्लैट्स भोटिया मार्केट नैना देवी मंदिर के आसपास घूम-घूम कर गुब्बारे एवं खिलौने इत्यादि बेचने का काम करते हैं के साथ थाना स्तर पर गोष्ठी की गई।
    
नशे के दलदल से बचाने हेतु आवश्यक जानकारी दे कर किया प्रेरित

जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पैरा लीगल वॉलिंटियर अम्बिका को भी सम्मिलित करते हुए थाना पुलिस द्वारा परिजनों एवं बच्चों की विस्तृत काउंसलिंग की गई तथा नशे के दलदल से बचाने हेतु आवश्यक जानकारी दे कर भविष्य में किसी भी प्रकार का नशा न करने हेतु प्रेरित किया गया।