हल्द्वानी: देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल का हुआ विस्तार, गोपाल दत्त भट्ट बने प्रदेश उपाध्यक्ष, इन्हें मिली यह जिम्मेदारी

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने आज संगठन का विस्तार करते हुए प्रमुख बेंकेट हाल कारोबारी गोपाल दत्त भट्ट को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है।

पदाधिकारियों ने संगठन का जताया आभार

वही प्रमुख मंडी के कारोबारी विनय सिंह चौहान,रेडीमेड होल सेल कारोबारी दिगंबर सिंह मनोला,हेमंत शूठा को आजीवन सदस्य और ट्रांसपोर्ट कारोबारी राकेश मेहरा को सचिव कुमाऊँ मंडल बनाया है। आज सभी पदाधिकारीयों को प्रदेश कार्यालय गुरुनानक मार्केट हल्द्वानी मैं संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर की उपस्तिथि मैं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनिल खंडेलवाल ने प्रमाण पत्र दिए। सभी नए पदाधिकारियों ने संगठन का आभार जताया है।

रहें मौजूद

इस अवसर पर संक्षिप्त स्वागत कार्यक्रम मैं नए पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रदेश युवा प्रभारी आफताब हुसैन,महानगर अध्यक्ष अजय कृष्ण गोयल,जिला युवा अध्यक्ष रवि गुप्ता,आफताब आलम, श्याम सिंह नेगी,प्रेम सिंह परिहार,युवा महानगर अध्यक्ष अमित बुढ़ालाकोटी,रजत पंत,नरेश कांडपाल, बृज मोहन सिजवाली,जगत सिंह बोरा,हिमांशु पांडे आदि मौजूद रहें।