नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में भव्य रूप से नंदा देवी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। बताया गया है कि नंदा देवी महोत्सव 8 से 15 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में 122वें नंदा देवी महोत्सव की तैयारियों के लिये मंगलवार को जिला मुख्यालय में जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
डीएम ने दिए यह निर्देश
मिली जानकारी के अनुसार जिसमें डीएम ने लोनिवि अधिकारी को सड़कों को दुरुस्त करने
व सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन को नैनीताल समेत आसपास के इलाकों में पुलिस टीम की तैनाती करने और नगर में अतिरिक्त टीम लगाने के निर्देश दिये। इसके अलावा नगर पालिका के अधिकारियों को 10 दिनों के भीतर नगर में खराब स्ट्रीट लाइटों को सही करने, महोत्सव के दौरान नगर में सजावट, विद्युत व्यवस्था, और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने, शोभायात्रा के दिन नैनीताल, हल्द्वानी, भवाली, और पंगूट मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिये शटल सेवा चलाने के लिए परिवहन विभाग को निर्देश दिए। साथ ही कहा कि महोत्सव में पहाड़ी उत्पादों और उत्तराखंड के हस्तशिल्प के व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।