अगस्त का महीना है। इसके साथ ही मौसम में बदलाव के साथ गर्मी भी बढ़ रही है।
उत्तराखंड में आज कैसा रहेगा मौसम
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम में बदलाव को लेकर अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग ने आज से 18 अगस्त तक तेज बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश के मद्देनजर लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। जिन जिलों में बाढ़ और भूस्खलन का खतरा होता है, उनके लिए स्थानीय प्रशासन को सतर्क और तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैंहै। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से चेतावनी दी गई है कि 14 से 18 अगस्त तक उत्तराखंड के मौसम तल्ख़ तेवर दिखाएगा। मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड के अधिकांश इलाकों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। IMD देहरादून ने पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, हरिद्वार और नैनीताल जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
अल्मोड़ा में आज का मौसम
अल्मोड़ा में कुछ दिनों से बादल छाए रहने के साथ बारिश का दौर चल रहा है। आज बारिश के आसार हैं।