उत्तराखंड: प्रदेश के 10 पुलिस जवानों को राष्ट्रपति पदक से किया जाएगा सम्मानित

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। आज पूरा देश 78वें स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस अवसर पर आज उत्तराखंड के पुलिस जवान सम्मानित होंगे।

किया जाएगा सम्मानित

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार उत्तराखंड के पुलिकर्मियों को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित करे। जिसमें 10 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। इन अधिकारियों व कर्मचारियों ने सेवाकाल के दौरान सराहनीय कार्य किए।

इन्हें मिलेगा राष्ट्रपति पदक

1-आईपीएस नीरू गर्ग आईजी फायर
2-सरिता रावत डोबाल, SP रेलवे
3-जगत राम, DIG,
4-ऋषि बल्लभ कोठियाल ASI
5-हरक सिंह, कंपनी कमांडर
6-दधी राम DIG जेल
7-दिगंबर प्रसाद लीडिंग फायर मैन
8-प्रथोवन सिंह नेगी, लीडिंग फायर मैन
9-कमरूझ जमा अंसारी, चीफ ऑफिसर
10-विजय पाल इंस्पेक्टर