देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। ताइवान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं।
भूकंप के झटके
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ताइवान में भूकंप के काफी तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप में रिक्टर पैमाने पर 6.3 तीव्रता रहीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय मौसम ब्यूरो के अनुसार भूकंप का केंद्र हुलिएन काउंटी से लगभग 70 किलोमीटर पूर्व में समुद्र में स्थित था। भूकंप समुद्र तल से 27.5 किलोमीटर की गहराई पर आया। अधिकारियों ने अभी तक भूकंप के बाद किसी के हताहत होने या किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं दी है। हालांकि, आपातकालीन सेवाएं हाई अलर्ट पर हैं।