उत्तराखंड: जंगल से आबादी की ओर आएंगे बाघ व अन्य वन्य जीव, तो ऐसे चलेगा पता

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में वन्य जीवों का आतंक बना रहता है। जो एक बड़ा चिंता का विषय है। ऐसे में अब  वन विभाग तकनीक का भी सहारा ले रहा है।

कार्बेट पार्क में दो जगह शुरू हुआ एआई का ट्रायल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमे एआई की मदद ली जाएगी। इससे विभाग को पहली बार बाघ, हाथी और तेंदुओं के जंगल से आबादी की ओर कदम बढ़ाते ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के जरिए अलर्ट मिल जाएगा। इसके लिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में इसका ट्रायल शुरू हो गया है। जो करीब 10-11 दिन पूर्व से शुरू कर दिया गया है। बताया है कि अगर प्रयोग सफल रहा तो विभाग द्वारा दूसरे संवेदनशील जगहों पर भी इस तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।