अल्मोड़ा: शराब की विभिन्न दुकानों पर प्रशासन व आबकारी टीम ने की छापेमारी, 4 दुकानों में मिली ओवररेटिंग जैसी अनियमितता

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज मंगलवार को शराब की विभिन्न दुकानों पर प्रशासन एवं आबकारी टीम द्वारा छापेमारी की गई।

की छापेमारी

इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी मनोज कुमार उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार आज इन जगहों में छापेमारी हुई। जिसमें प्रथम (रोडवेज) एवं अल्मोड़ा द्वितीय (सब्जी मंडी), धारानौला, एनटीडी, भुजान, गणाई, पाटली, मासी, मर्चूला, भिकियासैंण में देशी एवं अंग्रेजी, भत्रोजखान , मोलेखल आदि दुकानों में जांच की गई। दुकानों में हो रहीं ओवर रेटिंग एवं अनियमितताओं आदि की जांच की गई।           

उल्लंघन कर्ताओं के विरुद्ध होगी कड़ी कार्यवाही

बताया कि 4 दुकानों में ओवररेटिंग जैसी अनियमितता पाई गई।  बताया कि उल्लंघन कर्ताओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।