अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में बीते कल बुधवार को शैक्षणिक प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित हुआ।
शैक्षणिक प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन
इस कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के पूर्व छात्र समूह द्वारा 38 विद्यार्थियों को कुल पचास हज़ार रुपये की छात्रवृत्तियाँ व प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। जिसमें कक्षा 7 व 8 के सात विद्यार्थियों को एक हज़ार रुपये व कक्षा 9 व 10 के बारह विद्यार्थियों को एक हज़ार एक सौ रुपये व कक्षा 11 व 12 के उन्नीस विद्यार्थियों को एक हज़ार पाँच सौ रुपये छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान किए गए।
वितरित की छात्रवृत्ति
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह मूसयूनी रहे। कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि रवींद्र सिंह मूसयूनी ने पूर्व छात्र समूह के इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम के समन्वयक एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कपिल नयाल ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र समूह द्वारा विगत चार वर्षों से लगातार मेधावी एवं ज़रूरतबंद विद्यार्थियों को छात्रवृत्रि के रूप में आर्थिक सहायता दी जा रही है।
रहें उपस्थित
कार्यक्रम में पीटीए अध्यक्षा गंगा मेहरा, सदस्य लक्ष्मण राम, नवीन कनवाल, यश,टी डी भट्ट, प्रदीप सलाल,प्रमोद पाण्डे, कमलेश जोशी, भगवत सिंह बगडवाल ,सुनीता बोरा, नवीन वर्मा,योगिता तिवारी, राकेश कुमार, रेखा आर्या व विक्रम उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन संजय पांडे ने किया।