चंपावत से जुड़ी खबर सामने आई है। चंपावत जिले के लोहाघाट ब्लॉक के जीआईसी किमतोली में बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन
यह एक दिवसीय कार्यक्रम संवेदना संस्था द्वारा आयोजित हुआ। जिसमें सुभारती भारतीय विज्ञान मीडिया अभियान विषय पर यह कार्यशाला आयोजित हुई। बताया कि भारत सरकार के राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद द्वारा संचालित एवं वित्तपोषित तथा संवेदना संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञानिक दृष्टिकोण और जागरूकता को बढ़ावा देना है।
छात्रों को संस्था द्वारा किया गया पुरुस्कृत
इस कार्यक्रम में मुख्य ध्यान छात्रों को आपदा प्रबंधन , ऊर्जा साक्षरता, स्वास्थ्य विज्ञान और प्राकृतिक संसाधन साक्षरता विषयों पर नई तकनीकों को अपनाकर उनके शैक्षिक अनुभव को समृद्ध करने के साथ ही उनके पेशेवर और व्यक्तिगत विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है। संदर्भ व्यक्ति राहुल जोशी द्वारा प्राकृतिक संसाधन साक्षरता, आपदा प्रबंधन , ऊर्जा साक्षरता और स्वास्थ्य विज्ञान विषयों पर छात्रों से वार्ता की। साथ ही इन सभी विषयों पर वीडियो संदेशों के माध्यम से भी छात्रों को जागरूक किया गया। इस दौरान छात्रों ने भी विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखी और छात्रों को संस्था द्वारा पुरुस्कृत भी किया गया।
किया प्रतिभाग
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य विजय जोशी, संवेदना संस्था की ओर से राहुल जोशी, गोविंद चिलवाल और जीआईसी किमतोली, लोहाघाट के शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।