नैनीताल: एस3 ग्रीन आर्मी ने सत्य नारायण मंदिर मार्ग में चलाया वृक्षारोपण अभियान, लोगों से की इस मुहिम में जुड़ने की खास अपील

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले में एस 3 ग्रीन आर्मी द्वारा वृक्षारोपण अभियान लगातार जारी है।

टीम द्वारा लगाए गए अब तक इतने पेड़

इसी क्रम में एस 3 ग्रीन आर्मी टीम द्वारा सत्य नारायण मंदिर मार्ग पानी के स्रोत के पास मल्लीताल में शाम को 05 बजे से वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। जिसमें टीम द्वारा बांज, पांगड़, पुतली के 20 वृक्ष लगाए गय। टीम ने अभी तक इस अभियान के माध्यम से करीब 3215 से उपर पेड़ लगाये है। 

इस मुहिम में साथ देने की अपील

साथ ही लोगो से निवेदन किया है कि इस बरसात ज़्यादा से ज़्यादा वृक्ष लगाये और हो सके तो इस मुहिम में साथ दें। कहा कि जो लोग पेड़ देना चाहते है  वो टीम के लोगों से संपर्क कर सकते है ।

जताया इनका आभार

आज के अभियान के लिए दरबान सिंह गेड़ा द्वारा टीम को 50 पेड़ दिये गये। जिसके लिये पूरी टीम की तरफ से उनको आभार व्यक्त किया गया।

रहें मौजूद

आज के अभियान में एस3 ग्रीन आर्मी की टीम से
गोविंद प्रसाद, तनुज आर्य, सुरेश चंद्रा, राजेन्द्र प्रसाद, प्रियान्शु प्रसाद, रवि कुमार, सुनील कुमार
ललित बिष्ट, शूरवीर सिंह चौहान व कुछ स्थानीय लोग आदि मोजूद रहे।