नैनीताल: माँ नंदा देवी महोत्सव, मेले स्थल में जगह-जगह तैनात पुलिस बल अलर्ट मोड पर

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में सुप्रसिद्ध माँ नंदा देवी महोत्सव जारी है। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है।

पुलिस बल अलर्ट मोड पर

लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में माँ नन्दा देवी मेला को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु कानून/शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मेले में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस टीम द्वारा संपूर्ण मेला क्षेत्र में चैकिग/सत्यापन अभियान चलाया गया।