उत्तराखंड: जरूरी खबर: 12 सितंबर को भारी बारिश के चलते स्थगित हुई SI की शारीरिक परीक्षा, अब इस दिन होगी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा पुलिस उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस / अभिसूचना) एवं गुल्मनायक पद पर सीधी भर्ती की शारीरिक नाप जोख एवं दक्षता परीक्षा हेतु नियत तिथि दिनांक 12.09.2024 को अत्यधिक वर्षा के कारण जिन अभ्यर्थियों के शारीरिक माप-जोख के पश्चात शारीरिक दक्षता परीक्षा नहीं हो पायी है, इन अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 07. 10.2024 को प्रातः 0600 बजे से सम्पादित की जायेगी। सम्बन्धित अभ्यर्थी नियत तिथि को अपने प्रवेश पत्र के साथ समय पर भर्ती केन्द्र में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। नियत तिथि को अनुपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को अग्रिम तिथि प्रदान नहीं की जायेगी।