फिल्म स्त्री-2 का जलवा बरकरार, बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड

फिल्म जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। बाॅलीवुड की फिल्म स्त्री-2 को दर्शकों का खुब प्यार मिल रहा है। लगातार फिल्म नये रिकॉर्ड बना रहीं हैं।

फिल्म बना रहीं रिकॉर्ड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रहीं हैं। यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हुई। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ये हॉरर कॉमेडी फिल्म एक महीने बाद भी लोगों की पसंद बनी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने अपने 34वें दिन (मंगलवार, 17 सितंबर) के कलेक्शन के साथ अब शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रचा है।

फिल्म की धमाकेदार कमाई

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक स्त्री 2 ने अपने 34वें दिन (मंगलवार, 17 सितंबर) को रात 9 बजकर 50 मिनट तक 2 करोड़ रुपये की कमाई की। इसी के साथ स्त्री 2 का टोटल कलेक्शन 585.35 करोड़ रुपये गया है। स्त्री 2 शाहरुख खान की जवान के बाद इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी बॉलीवुड फिल्म है।