हल्द्वानी: आईटीआई में नव चयनित 88 फोरमैन को दी गयी तैनाती, छात्र-छात्राओं को मिलेगा फायदा

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में लंबे समय से रिक्त फोरमैन के पदों पर नियुक्ति हुई है।

इतने फोरमैन की तैनाती

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें 88 फोरमैन को नियुक्तियां दी गई है। बीते अगस्त में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षक संस्थानों के 88 अनुदेशकों की फोरमैन पद के लिए डीपीसी हुई। जिसके बाद आयोग से यह प्रक्रिया पूरी हुई। इसके बाद नव चयनित 88 फोरमैन को प्रदेश भर के आईटीआई में तैनाती दी है। इससे आईटीआई के छात्र-छात्राओं को फायदा मिलेगा। साथ ही काम की भी नियमित निगरानी होगी।