उत्तराखंड: 5वें राज्य ओलंपिक खेलों का आगाज, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया खेलों का शुभारंभ

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में 5वें राज्य ओलंपिक खेलों का आगाज हो गया है। जिसमें बीते कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर स्थित मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में 5वें राज्य ओलंपिक खेलों का विधिवत शुभारंभ किया।

खिलाड़ियों को किया प्रेरित

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को पुलिस लाइन स्थित हैलीपेड से खुली जिप्सी में सवार मुख्यमंत्री धामी रोड शो करते हुए जगह-जगह हुई पुष्प वर्षा के बीच स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज, ओलंपिक ध्वज फहराने के साथ ही विभिन्न जिलों से आई टीमों के मार्च पास्ट की सलामी ली। इसके साथ ही उन्होंने शुभांकर और मैडल का अनावरण करने के साथ ही रंग बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर खेलों का शुभारंभ किया। यह खेल 27 सितम्बर तक आयोजित होगा।