उत्तराखंड प्रीमियर लीग: शानदार मैचों के मुकाबलों के साथ हुआ UPL का समापन, यूएसएन इंडियंस को मिला चैंपियन का खिताब

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में आज 15 सितंबर से उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आगाज हुआ। जिसका बीते कल रविवार 22 सितंबर को समापन हो गया है।

उत्तराखंड प्रीमियर लीग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा इस लीग का आयोजन किया गया। यूपीएल के दूसरे संस्करण को आईपीएल की तर्ज पर भव्य रूप दिया गया। इसमें कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया। इनमें नैनीताल एसजी पाइपर्स, देहरादून वॉरियर्स, पिथौरागढ़ हरिकेन, यूएसएन इंडियंस और हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास टीम शामिल रहीं। पुरुष वर्ग में पांच और महिला वर्ग में तीन टीमें रही। मुकाबले राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए।

यह बनीं चैंपियन

रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड प्रीमीयर लीग(यूपीएल) के आखिरी दिन पुरुष वर्ग का खिताबी मुकाबला नैनीताल एसजी पाइपर्स और ऊधमसिंह नगर इंडियंस के बीच खेला गया। इसमें नैनीताल को हराकर उधम सिंह नगर इंडियन चैंपियन बनी।