नैनीताल: पांचवा राज्य ओलंपिक, हुई यह प्रतियोगिताएं, टिहरी गढ़वाल के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले में दो दिवसीय पांचवा राज्य ओलंपिक शुरू हो गया है। जिसमें बढ़ चढ़कर खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता का आगाज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते कल रविवार को पहले दिन कयाकिंग, कैनोइग, रोइंग, याचिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें टिहरी गढ़वाल के खिलाड़ियों का दबदबा रहा।
♐♐पुरुष वर्ग कयाक बोट (सिंगल) में टिहरी के प्रभात कुमार प्रथम रहें।
♐♐नैनीताल के जितेंद्र सिंह दूसरे स्थान पर रहें।
♐♐हरिद्वार के विशाल गोस्वामी तीसरे स्थान पर रहे। कयाक बोट (डबल) में टिहरी के प्रभात और रोपित पहले में रहें।
♐♐नैनीताल के हनुमंत सुनील और राम भरोसे डांगी दूसरे में रहें।
♐♐हरिद्वार के अनु कुमार और आर्य कुमार तीसरे स्थान पर रहें।

♐♐कैनोइंग बोट (सिंगल) में टिहरी के जॉनसन प्रथम स्थान पर रहें।
♐♐नैनीताल के सुदर्शन बिश्नोई द्वितीय स्थान पर रहें।
♐♐पौड़ी गढ़वाल से अंकुर चौधरी तृतीय स्थान पर रहे।
♐♐कैनोइंग बोट (डबल) में टिहरी के सागर नागर और आनंद प्रथम पर रहें।
♐♐नेपाल के गुरबख्श और परिमांडू द्वितीय स्थान पर रहे।
♐♐महिला वर्ग कयाकि बोट (सिंगल) में टिहरी की सोनिया देवी प्रथम रहीं।
♐♐नैनीताल की स्वामी द्वितीय रहीं।
♐♐ऊधम सिंह नगर की फातिमा तृतीय पर रहीं।
♐♐कयाक बोट (डबल) में टिहरी की सोनिया और असले एमके प्रथम रहें।
♐♐रोजी और स्वाती साहू द्वितीय स्थान पर रहीं।
♐♐कैनोइंग बोट (सिंगल) में टिहरी की मीरा दास पहले पर रहीं।
♐♐नैनीताल की रामकन्या दूसरे पर रहीं।
♐♐हरिद्वार की विचित्र गुप्ता तीसरे स्थान पर रही।
♐♐कैनोइंग बोट (डबल) में टिहरी की मीरा दास और योगिता प्रथम रहें।
♐♐नैनीताल की रामकन्या डांगी और प्रीति प्रभाकर द्वितीय स्थान पर रहीं।
♐♐रोइंग में हरिद्वार के संदीप और टिहरी की अनीता अव्वल रहे।
♐♐पुरुष वर्ग सिंगल स्किल में हरिद्वार के संदीप प्रथम स्थान पर रहें।
♐♐चमोली के अजय कुमार द्वितीय पर रहें।
♐♐टिहरी के मोहित कुमार तृतीय स्थान पर रहे।
♐♐महिला वर्ग में टिहरी की अनीता प्रथम पर रहें।
♐♐चमोली की संजना द्वितीय पर रहीं।
♐♐देहरादून की सोनिया तृतीय स्थान पर रहीं।
♐♐पुरुष पेयर वर्ग में हरिद्वार के इशू और संदीप प्रथम पर रहीं।
♐♐टिहरी के सुनील और रोहित द्वितीय व देहरादून के सागर और मोहित तृतीय स्थान पर रहे।
♐♐महिला पेयर वर्ग में कर्णप्रयाग की ज्योति कुमारी और ज्योति ठाकुर प्रथम पर रहें।
♐♐टिहरी की अस्मिता और अंजलि द्वितीय पर रहीं।
♐♐चमोली से रोहिणी और अनुपम तृतीय स्थान पर रहीं।
♐♐पुरुष डबल्स वर्ग में देहरादून के गगनदीप और राहुल प्रथम पर रहें।
♐♐हरिद्वार के विश्व विजय और सूरज द्वितीय पर रहें।
♐♐पौड़ी गढ़वाल के राहुल और सोनू तृतीय स्थान पर रहे।