अल्मोड़ा: गांव, मोहल्ला,कस्बा और नगर में पुलिस चला रहीं सत्यापन अभियान, इन पर है सतर्क नजर

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस द्वारा लगातार सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें संदिग्ध और आपराधिक तत्वों पर पुलिस की नजर है।

पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान

इसी क्रम में पुलिस द्वारा सभी थानों के ग्रामीण,कस्बा,नगरीय क्षेत्रों में पुलिस टोली बनाकर वृहद सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान अल्मोड़ा पुलिस द्वारा बिना सत्यापन किरायेदार रहने/रखने वालों पर उतराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

इतने लोगों को किया चेक

जिसमें लगभग 750 लोगों को चेक किया गया। इस दौरान 200 लोगों के सत्यापन किए गए। इसके अलावा बिना सत्यापन किराएदार,मजदूर रखने पर थाना लमगड़ा व भतरौजखान टीम ने 03 मकान मालिक/ठेकेदार पर धारा 83 उतराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। बिना सत्यापन पाये गये 25 फेरी लगाने वाले/बाहरी व्यक्तियों पर धारा 81 उतराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। साथ ही उक्त लोगों पर ₹38,000 का लगाया जुर्माना लगाया गया‌।