नैनीताल: चेकिंग अभियान के साथ पुलिस की चप्पे चप्पे पर पैनी नजर, चपेट में आया चालक, शराब के नशे में दौड़ा रहा था कार

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले में पुलिस का सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस का चेकिंग अभियान

इसी क्रम में कल दिनाक- 27.09.2024 की सघन चैकिंग अभियान में जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 328 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 15 वाहन सीज व 20 DL निरस्तीकरण की कार्यवाही करते हुए 1,42,000 रुपये का राजस्व जमा किया गया। इसके अतिरिक्त थाना भीमताल में उप निरीक्षक गगनदीप सिंह, का0 जीवन कुमार, का0 रविशंकर पाठक द्वारा चैकिंग के दौरान एक चालक जो शराब के नशे में मदहोश होकर कार को लहराते हुये तेजी से चैकिंग टीम के तरफ आता दिखाई दिया, जिसे रोककर चैक करने पर कार चालक दीपक तिवारी पुत्र दयाकिशन तिवारी निवासी निवासी ढूंगशील थाना भीमताल जनपद नैनीताल उम्र लगभग 30 वर्ष शराब पीकर वाहन चलाता हुआ पाया गया।
   
किया गिरफ्तार

चालक का मेडिकल कराकर वाहन संख्या  UK04AJ1837 (MAGNITE कार ) को MV ACT की धारा में सीज की कार्यवाही की गई, चालक को गिरफ्तार किया गया।