उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। भारतीय वायुसेना ने देहरादून स्थित उत्तराखंड युद्ध स्मारक के साथ शताब्दी की सबसे बड़ी कार रैली का आयोजन किया है।
महारैली का आयोजन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज एक अक्टूबर को नयी दिल्ली के राष्ट्रीय समर स्मारक से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रवाना करेंगे। बताया है कि इस रैली में उत्तराखंड के पूर्व सैनिक संगठन, विभिन्न विश्वविद्यालयों के युवा छात्र हिस्सा लेंगे। जिसमें वायुसेना-उत्तराखंड युद्ध स्मारक रैली सात हज़ार किलोमीटर की यात्रा करेगी, 17 पड़ावों और समस्त हिमालयी क्षेत्र से गुजरते हुए चीन-तिब्बत के समक्ष एवं तिब्बत संसार के सबसे बड़े बौद्ध मठ तवांग में पूरी होगी।
यह खास उद्देश्य
इस रैली का उद्देश्य देश के युवाओं को वायुसेना के प्रति आकृष्ट करने, देश में वायुसेना की महान उपलब्धियों की जानकारी देने तथा सशस्त्र सेनाओं के प्रति युवाओं में सम्मान पैदा करना है।