उत्तराखंड: विदेशी परिंदों से गुलजार होने लगा उत्तराखंड, आसन बैराज में पंहुचे यह पक्षी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में अब मौसम बदलने लगा है। धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है। इसके साथ ही हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा पर स्थित आसन बैराज में विदेशी पक्षी पंहुचने लगे हैं।

रंग बिरंगे पक्षियों की चहचहाहट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आसन बैराज में अब तक साईबेरियन समेत देश-विदेश के 450 से अधिक रंग-बिरंगे पक्षी पंहुचे है। इस संबंध में आरओ आसन बैराज अनिल कुमार ने कहा कि सर्दियों में आसन बैराज देश-विदेश के परिंदों का पसंदीदा स्थल है। जिस पर अगले महीने तक हजारों रंग-बिरंगे परिंदों के पहुंचने की उम्मीद जताई है।