बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में घायल हुए होमगार्ड की उपचार के दौरान मौत हो गई।
परिवार में मचा कोहराम
मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार होमगार्ड 57 वर्षीय सुंदर राम पुत्र माधो राम निवासी ग्राम आरे बीते रविवार की रात कपकोट रोड स्थित कठायतबाड़ा के पास बेहोशी की हालत में सड़क पर मिले थे। किसी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मारी दी थी। गंभीर हालत में उनको जिला अस्पताल से हायर सेंटर हल्द्वानी को रेफर कर दिया गया। सोमवार की सुबह उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।