क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो गया है।
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप शुरू हो गया है। महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल 20 अक्टूबर, रविवार को खेला जाएगा। महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चारों सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो गई हैं। सबसे पहले ग्रुप-ए से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह हासिल की थी। वहीं ग्रुप-बी में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जगह हासिल की है।
मैचों का शेड्यूल
रिपोर्ट्स के मुताबिक टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मैच भी दुबई में ही खेला जाएगा।
🏏🏏 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल कल 17 अक्टूबर, गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।