बागेश्वर: डीएम ने कूड़ा संग्रहण वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, आमजन से भी नगर को साफ और स्वच्छ बनाने में सहयोग करने की अपील की

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में आज बुधवार को नगर पालिका को डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए दो कूड़ा संग्रहण वाहनों को जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

डीएम ने दिखाई हरी झंडी

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीएम ने कहा कि नगर पालिका को कूड़ा वाहन मिलने से अब कूड़ा निस्तारण के कार्यों में और गति मिल सकेगी। साथ ही नगर को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए पालिका का सहयोग करने की अपील की।

रहें मौजूद

इस दौरान अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, एसडीएम सदर मोनिका, ईओ हयात सिंह परिहार आदि मौजूद रहे।