अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के
सोबन सिंह जीना मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में एनुअल फेस्ट ‘नेबुला’ का आगाज हुआ। 21 से 23 अक्तूबर तक मेडिकल कॉलेज में एनुअल फेस्ट ‘नेबुला का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहें शामिल
जिसमें वार्षिक चिकित्सा उत्सव, नेबुला के तहत बुधवार को सांस्कृतिक संध्या आयोजित हुई। इस मौके पर विधायक मनोज तिवारी, भाजपा के जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा, डीएम आलोक कुमार पांडे, सीडीओ देवेश शाशनी, डीआईजी एसएसबी अमृत मोहन प्रसाद, एसएसपी देवेंद्र पींचा, कर्नल विजय मनरा डीएफओ प्रदीप धौलाखंडी, सीएमओ डॉ. आरसी पंत, मानसखंड, अल्मोड़ा के डॉ. नवीन चंद्र जोशी और बहादुर मनकोटी शामिल हुए। जिन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया।
किया गया सम्मानित
इस दौरान छात्रों ने उत्तराखंड के लोक नृत्यों, शास्त्रीय भारतीय संगीत और अन्य क्षेत्रीय कला की प्रस्तुति दी। जिसमें शिक्षा, संस्कृति, और कलात्मकता का अनुपम संगम देखने को मिला। शास्त्रीय संगीत की सजीव ध्वनियों ने दिलों को छुआ, और लोकनृत्य की लय ने पूरे माहौल को ऊर्जा से भर दिया। हर प्रस्तुति ने यह साबित किया कि छात्रों में केवल चिकित्सा कौशल ही नहीं, बल्कि कला और संस्कृति की भी गहरी समझ है। कार्यक्रम में सर्जरी के वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. (डॉ.) एएसएन राव को प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा, डॉ. उर्मिला पोलोरिया और डॉ. जेबी गोगोई की ओर से उनकी सेवानिवृत्ति पर सम्मानित किया गया। इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे को भी सम्मानित किया गया।