अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में डीएम आलोक कुमार पांडे ने गुरुवार को कलक्ट्रेट में जिला स्तरीय एनकॉर्ड की समीक्षा बैठक ली।
डीएम ने दिए यह निर्देश
जिसमें उन्होंने जिले में भांग, अफीम, ड्रग्स, स्मैक, चरस आदि को रोकने और समाप्त करने समेत नशे के खिलाफ विद्यालयों, कॉलेजों में नशे के दुष्प्रभावों को लेकर जागरूकता अभियान पर चर्चा की। कहा कि वर्तमान समय में हमें अपने युवाओं में नशे के प्रति बढ़ती प्रवृति को रोकना होगा। उन्होंने कहा कि नशा वर्तमान समय में एक चुनौती बन गया है। इससे निपटने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। जिससे हम अपने युवाओं को इस बुराई से बचा सकें। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में नशे की सामग्री की सप्लाई करने वाले अपराधियों की खोजबीन की जाए और नशीले पदार्थों के सोर्स तक पहुंचकर उसकी श्रृंखला को तोड़ा जाए। साथ ही नशा मुक्ति को लेकर शिक्षण संस्थाओं के आस पास की दुकानों में छापेमारी करने, स्कूलों, हॉस्टल एवं कॉलेज के छात्र छात्राओं की गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
रहें मौजूद
बैठक में एसएसपी देवेंद्र पींचा, सीएमओ डॉ. आरसी पंत, सीईओ प्रारंभिक अत्रेय सयाना, जिला समाज कल्याण अधिकारी अराधना त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी कल्पना मनराल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।