उत्तराखंड: बेरोज़गार संघ का ऐलान, यह मांग पूरी न‌हीं हुई तो नौ नवंबर को निकाली जाएगी करो या मरो रैली

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में बेरोज़गार संघ ने ऐलान किया है। जिसमें रैली निकालने की बात कहीं है।

रैली निकालने का ऐलान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेरोजगार संघ ने ऐलान किया है कि अगर 08 नवंबर तक पुलिस भर्ती की आयु सीमा नहीं बढ़ाई गई तो नौ नवंबर को करो या मरो रैली निकाली जाएगी। जिसमें उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती में 5 वर्ष की आयु सीमा में छूट की मांग की गई है। कहा कि‌ पुलिस कांस्टेबल भर्ती में 5 वर्ष की आयु सीमा में छूट नहीं दी गई तो 9 नवंबर को 10 हजार युवा मुख्यमंत्री आवास का कूच करेंगे।

दिया यह आश्वासन

बीते 30 अक्तूबर को डीजीपी अभिनव कुमार की संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात हुई थी। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया था पुलिस भर्ती में आयु सीमा में छूट को लेकर सरकार काम कर रही है।