बागेश्वर: ठंड में इजाफा, फेफड़ों से संबंधित रोग और गठिया के मरीजों को ठंड से बचने की सलाह

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में मौसम में बदलाव हो रहा है। ठंड बढ़ रही है। ऐसे में फेफड़ों से संबंधित समस्याओं से ग्रसित मरीजों की भी दिक्कते बढ़ती है।

ठंड से बचने की सलाह

मिली जानकारी के अनुसार ठंड बढ़ने के साथ साथ फेफड़ों से संबंधित रोग और गठिया के मरीजों की परेशानी भी बढ़ने लगती है। जिस पर अस्पताल में मरीज सांस फूलने, छाती में दर्द, जकड़न, कफ बनना, खांसी, चक्कर आना आदि समस्या लेकर पहुंचते हैं। जिसमें चिकित्सकों ने ठंड से बचने और गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी है।