उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध पंच केदार में तृतीय तुंगनाथ मंदिर से जुड़ी खबर है। तुंगनाथ मंदिर के संरक्षण के लिए कवायद शुरू हो गई है।
दिया हरसंभव मदद का आश्वासन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप और आपदा के चलते मंदिर की स्थिति दयनीय हो गई है। मंदिर के गर्भगृह व सभामंडप सहित अन्य बाहरी दीवारों पर दरारें पड़ गई हैं। जिसके बाद बीकेटीसी के आग्रह पर शासन स्तर से भी तृतीय केदार के संरक्षण के लिए कवायद शुरू हो गई है। वहीं इस मंदिर के संरक्षण व पुनरुद्धार में प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी सहयोग करेंगे। जिस पर मुकेश अंबानी ने बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष को हरसंभव सहयोग की बात कही है। इस संबंध में मंदिर के बिगड़ते हालातों पर केदारनाथ धाम में बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने उन्हें अवगत कराया था। तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर, विश्व में सबसे ऊंचाई पर स्थित शिवालय है।