अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में गोल्ज्यू महोत्सव का शोभायात्रा के साथ आगाज हो गया है।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मचाया धमाल
सांस्कृतिक नगरी में पांच दिवसीय गोल्ज्यू महोत्सव का आगाज हो गया है। आज मंगलवार को ऐतिहासिक मां नंदादेवी मंदिर से मल्ला महल तक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। संस्कार सांस्कृतिक एवं पर्यावरण संरक्षण समिति की ओर से आयोजित महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा और क्षेत्रीय विधायक मनोज तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। शोभा यात्रा में उत्तराखंड के साथ विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक टीमों ने हिस्सा लिया। वहीं, विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भी शोभा यात्रा में शानदार प्रस्तुतियां दी।
बताया यह खास उद्देश्य
जिस पर इस मौके पर समिति के अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी ने बताया कि महोत्सव के आयोजन का उद्देश्य उत्तराखंड की लोक संस्कृति के प्रचार और प्रसार के साथ-साथ देशभर की विविध संस्कृतियों का प्रदर्शन करना है। बताया कि इस बार महोत्सव को विशेष रूप से भव्य बनाने के लिए उत्तराखंड के साथ ही गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, और राजस्थान से सांस्कृतिक टीमें भी भाग लेंगी और अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी।