अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल सोमवार को राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ अल्मोड़ा के संस्थापक रहे स्व. डीके जोशी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया।
पुण्यतिथि पर किया याद
जिस पर सोमवार को स्व. डीके जोशी की दूसरी पुण्यतिथि पर दृष्टिहीन संघ के सदस्यों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित की। साथ ही मौके पर हुई गोष्ठी में दिव्यांगों के लिए किए गए कार्यों पर सदस्यों ने चर्चा की।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि अल्मोड़ा में दिव्यांग जनों की समस्याओं पर सरकार व प्रशासन का ध्यान खींचना का स्व. डीके जोशी ने कार्य किया। साथ ही दिव्यांगों में स्वाभिमान जगाने का भी उन्होंने प्रयास किया।