अल्मोड़ा: एजुकेशनल मिनिस्टीरियल कर्मचारियों का विरोध, इन मांगों को लेकर डीईओ प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय में किया धरना प्रदर्शन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में अपनी मांगों को लेकर एजुकेशनल मिनिस्टीरियल कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी है।

कहीं यह बात

इसी क्रम में बीते कल सोमवार को प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरण करने सहित अन्य लंबित प्रकरणों का निस्तारण न होने से नाराज एजुकेशनल मिनिस्टीरियल कर्मचारियों ने डीईओ प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि सरकार और विभाग की उदासीनता के चलते इन प्रकरणों का समाधान नहीं हो पा रहा है। एजुकेशनल मिनिस्टीरियल आफिसर्स एसोसिएशन के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने कहा कि इन प्रकरणों को कई बार शासन और विभाग के अधिकारियों के सामने रखा गया लेकिन समाधान नहीं हुआ। 27 नवंबर से कुमाऊं के सभी कार्यालयों में तालाबंदी की जाएगी। इसके बाद भी प्रकरणों का निस्तारण न हुआ तो दो दिसंबर से कुमाऊं में अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।

दी यह चेतावनी

साथ ही प्रकरणों का निस्तारण जल्द न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

रहें मौजूद

इस मौके पर धरने पर जिला सचिव मुकेश चंद्र जोशी, मंडलीय संगठन मंत्री कैलाश कर्मयाल, पुष्पा कांडपाल, जिला महिला उपाध्यक्ष मोहित पांडेय, अवनीश पड़ियार, कमल बिष्ट, सुमित कनवाल, महेंद्र भोज, पंकज जोशी, शालिनी आदि लोग मौजूद रहे।