अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई यह व्यवस्था, मरीजों के लिए राहत

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में प्लेटलेट्स की सुविधा मरीजों को मिलनी शुरू हो गई है।

बेस अस्पताल में प्लेटलेट्स की सुविधा शुरू

मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में प्लेटलेट्स की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। इससे डेंगू के मरीजों को अन्य अस्पतालों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इसके अलावा कुछ माह पहले ब्लड बैंक का संचालन शुरू हुआ है। अब इस ब्लड बैंक के मरीजों को खून के साथ अन्य सुविधाएं भी मिलनी शुरू हो गई हैं।