भवाली: विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में चल रही कुमाऊंनी भजन की शूटिंग पूरी, इस दिन रिलीज होगा भजन

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले के भवाली में स्थित विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में दुनिया भर से भक्त दर्शन को पहुंचते हैं।

भजन में बाबा के जीवन को दर्शाया गया है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैंची धाम के बाबा नीब करौरी महाराज पर भजन बनाया गया है। इस कुमाऊंनी भजन की शूटिंग पूरी हो गई है। 30 नवंबर से भजन को फौजी ललित मोहन जोशी के सार्थक प्रोडक्शन चैनल की ओर से रिलीज किया जाएगा। यह भजन‌ जय जय बाबा नीब करौरी तेरी जय जयकारा से सुना जा सकता है। इस भजन के लेखक हेमंत बिष्ट, गायक स्वयं फौजी ललित मोहन जोशी हैं।