अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में सोमवार को द्वितीय सर्विसेज क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया है।
किया गया सम्मानित
जानकारी के अनुसार हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में फाइनल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गोपाल जीना ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इसके बाद प्रतियोगिता में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुलिस विभाग की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में अपने पूरे विकेट खोकर 178 रन बनाए। जवाब में उतरी शिक्षा विभाग की टीम ने 17 ओवर में दो विकेट शेष रहते आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर लिया। जिसके बाद अतिथियों की ओर से विजेता और उपविजेता टीमों को ट्राफी और नगद धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
रहें मौजूद
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विनय किरौला, सलमान अंसारी, मुकुल कुमार, कोच कैलाश मेहरा, पंकज कनवाल, शंकर लाल, दिनेश पांडे, संगम पांडे, आबिद अली, अजय लाल, पुष्कर सिंह भैसोड़ा, राजेंद्र सिंह बोरा, राजू लटवाल, गिरीश नाथ गोस्वामी, हरीश गोस्वामी, राजेंद्र बिष्ट, जगदीश राम, पंकज जोशी आदि मौजूद रहे।