एक क्लिक में देखिये Current Affairs, देखिए इन प्रश्नों के जवाब

सरकारी नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के जरूरी खबर है। यहां हम कुछ करेंट अफेयर्स‌ से संबंधित बता रहें है। जिससे आपको अपनी तैयारी के लिए यहां जानकारी मिलेगी।

♐♐देखें इन प्रश्नों के उत्तर

सरकार ने हाल ही में पैन 2.0 प्रोजेक्ट के लिए कितने करोड़ मंजूर किये है?
(a)  ₹1,235 करोड़
(b)  ₹1,335 करोड़
(c) ₹1,435 करोड़ ✅✅
(d) ₹1,535 करोड़

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने किस कंपनी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) टाटा स्टील
(b) जॉन कॉकरिल इंडिया लिमिटेड ✅✅
(c) लार्सन एंड टुब्रो
(d) हिंदुस्तान इस्पात लिमिटेड

55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का गोल्डन पीकॉक पुरस्कार किस फिल्म को मिला?
(a) द न्यू ईयर दैट नेवर केम
(b) टॉक्सिक ✅✅
(c) लाइफ ऑफ पाई
(d) पैरासाइट
‘एकलव्य’ ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म हाल ही में किसके द्वारा लांच किया गया?
(a) भारतीय वायुसेना
(b) भारतीय नौसेना
(c) भारतीय थलसेना ✅✅
(d) भारतीय तटरक्षक बल

हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मार्ट का आयोजन कहां किया गया?
(a) कॉर्बेट नेशनल पार्क
(b) काजीरंगा नेशनल पार्क ✅✅
(c) कान्हा नेशनल पार्क
(d) ताडोबा नेशनल पार्क