सरकारी नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के जरूरी खबर है। यहां हम कुछ करेंट अफेयर्स से संबंधित बता रहें है। जिससे आपको अपनी तैयारी के लिए यहां जानकारी मिलेगी।
♐♐देखें इन प्रश्नों के उत्तर
सरकार ने हाल ही में पैन 2.0 प्रोजेक्ट के लिए कितने करोड़ मंजूर किये है?
(a) ₹1,235 करोड़
(b) ₹1,335 करोड़
(c) ₹1,435 करोड़ ✅✅
(d) ₹1,535 करोड़
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने किस कंपनी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) टाटा स्टील
(b) जॉन कॉकरिल इंडिया लिमिटेड ✅✅
(c) लार्सन एंड टुब्रो
(d) हिंदुस्तान इस्पात लिमिटेड
55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का गोल्डन पीकॉक पुरस्कार किस फिल्म को मिला?
(a) द न्यू ईयर दैट नेवर केम
(b) टॉक्सिक ✅✅
(c) लाइफ ऑफ पाई
(d) पैरासाइट
‘एकलव्य’ ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म हाल ही में किसके द्वारा लांच किया गया?
(a) भारतीय वायुसेना
(b) भारतीय नौसेना
(c) भारतीय थलसेना ✅✅
(d) भारतीय तटरक्षक बल
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मार्ट का आयोजन कहां किया गया?
(a) कॉर्बेट नेशनल पार्क
(b) काजीरंगा नेशनल पार्क ✅✅
(c) कान्हा नेशनल पार्क
(d) ताडोबा नेशनल पार्क