अल्मोड़ा: 14 दिसंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने दी यह जानकारी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होने वाला है।

14 दिसंबर को लोक अदालत का आयोजन

इस संबंध में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शचि शर्मा ने जिला न्यायालय सभागार में प्रेस वार्ता की और जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगामी 14 दिसंबर को जिला न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में दीवानी मामले, समझौता योग्य अपराध मामले, धन वसूली, श्रम विवाद, भरण- पोषण, आपराधिक शमनीय, धन वसूली, मोटर दुर्घटना, पारिवारिक विवाद, भूमि अधिग्रहण, राजस्व, अन्य सिविल मामले, मोटर वाहन अधिनियम के तहत शमनीय यातायात चालान आदि मामलों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर कराया जाएगा।