अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के द्वाराहाट में बीते कल बुधवार को ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा।
की यह मांग
जिसमें ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि तिपौला पम्पिग पेयजल योजना से जुड़े 32 गांवों में जल मिशन के कार्य पिछले 8 माह से बंद पड़े हैं। कार्यों के अधूरे होने से पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो रही है। जाड़े के मौसम में भी लोगों को रोज पानी नहीं मिल पा रहा है। गर्मियों में इससे ग्रामीणों की दिक्कतें और बढ़ेंगी। गावों में आधे अधूरे टैंक बिना पानी के टूटने के कगार पर हैं। पानी की पाइप लाइन हर हफ्ते फट जा रही है। वहीं, गांव में बिछी पाइप लाइन से भी लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।
आंदोलन की चेतावनी
जिस पर जल्द जल जीवन मिशन की इस योजना के अधूरे कामों को पूरा करने की मांग की। साथ ही जल्द समस्या का निदान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
रहें मौजूद
इस मौके पर निवर्तमान प्रधान प्रकाश सिंह अधिकारी, दयाल सिंह बिष्ट, राम सिंह, गोविंद सिंह, लाल सिंह, जगदीश आर्या, महेंद्र सिंह, रेखा बिष्ट, दिवान सिंह, गिरधर सिंह, हरीश सिंह आदि लोग मौजूद रहें।