खरमास की हो गई शुरुआत, नहीं बजेगी शहनाई न होंगे मांगलिक कार्य, जानें कब होगा समापन

आज 16 दिसंबर हैं। वहीं 15 दिसंबर से खरमास की शुरुआत हो गई है। खरमास माह का प्रारंभ 15 दिसंबर से हो गया है। खरमास का समापन 14 जनवरी मंगलवार को मकर संक्रांति के दिन होगा।

नहीं होंगे मांगलिक कार्य

इसके साथ ही खरमास के महीने में पूरे ​30 दिनों तक सभी शुभ कार्यों पर पाबंदी रहेगी। खरमास में विवाह, सगाई, बिदाई, गृह प्रवेश आदि जैसे मांगलिक कार्य नहीं होंगे। लेकिन खरमास में व्रत और पर्व मनाए जाएंगे। मकर संक्रांति पर फिर से शहनाई गूंजने लगेगी। 15 दिसंबर को सूर्य वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश कर चुके हैं। इस दिन से ही खरमास लग गया है। धनु राशि में सूर्य 30 दिन तक रहेंगे। इसके बाद 15 जनवरी (मकर संक्रांति) को धनु राशि से निकलकर सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे। इस दिन से शुभ कार्य फिर शुरू हो जाएंगे।

आज से पौष माह का प्रारंभ

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, पौष माह का प्रारंभ 16 दिसंबर से हो रहा है। पौष कृष्ण प्रतिपदा तिथि का शुभारंभ 15 दिसंबर को दोपहर 02:31 बजे से होगा और इसका समापन 16 दिसंबर को दोपहर 12:27 बजे होगा। उदयातिथि के आधार पर पौष की शुरुआत 16 दिसंबर सोमवार से है‌। पौष माह का समापन पूर्णिमा के दिन होगा। पौष पूर्णिमा 13 ​जनवरी 2025 को है।