अल्मोड़ा: गांव के युवक पर युवती का अपहरण कर दुष्कर्म का आरोप, पुलिस में दी तहरीर

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के धौलछीना से एक मामला सामने आया है।

जानें पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार यहां एक युवक पर युवती का अपरहण कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में पीड़िता के पिता ने धौलछीना पुलिस को तहरीर सौंपी है। जिसमें कहा कि वह कुछ माह पूर्व उपचार के लिए परिवार के साथ रानीखेत गए थे। उन दिन उनकी पुत्री घर पर अकेली थी। बताया कि छह सात माह बीत जाने के बाद पुत्री ने जानकारी दी कि वह गर्भवती है। पूछने पर गांव के एक युवक पर अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म की बात बताई। जिसके बाद पिता ने आरोपी के परिजनों से मुलाकात कर शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन आरोपी व उसके परिजनों ने इनकार कर दिया। वहीं बीते रविवार को युवती को प्रसव पीड़ा हुई। परिजन उसे स्थानीय अस्पताल ले गए। जहां युवती ने बच्चे को जन्म दिया।

मुकदमा दर्ज

अब पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसके बाद जांच शुरू कर दी है।