अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस का सघन चेकिंग अभियान जारी है।
पुलिस की कार्यवाही
इसी क्रम में आज दिनांक 18/12/2024 को इंटरसेप्टर प्रभारी सुमित पाण्डे , कानि0 ललित बिष्ट, कानि0 हेमन्त धपोला के द्वारा लोधिया पर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान हल्द्वानी से बागेश्वर जा रही वाहन सं0- UK05-CA-1643 ट्रक को चैक किया गया, जिसका चालक महेश राम निवासी गोलापार, हल्द्वानी जनपद नैनीताल शराब के नशे में पाया गया। चालक को मोटरवाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।