अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज दिनांक 18.12.2024 को सुबह के समय 07:28 बजे फायर स्टेशन अल्मोड़ा को सूचना मिली कि राटीघाट के पास एक ट्रक में आग लगी हुई है।
टीम ने बुझाई आग
जिस सूचना पर अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के निर्देशन में फायर सर्विस यूनिट घटनास्थल पर पहुंची। आग गैर-जनपद (नैनीताल) राटीघाट के पास ट्रक नंबर UK01-TA-3535 में रखे कबाड़ में लगी हुई थी। नैनीताल फायर सर्विस यूनिट मौके पर कार्य कर रही थी। फायर सर्विस यूनिट अल्मोड़ा ने MFE से पंपिंग कर 01 होज पाइप फैलाकर आग को बुझाया गया। उक्त अग्निकाण्ड में किसी प्रकार की जन हानि होना नहीं पाया गया।
फायर सर्विस टीम अल्मोड़ा रहीं शामिल
1- फायर सर्विस चालक उमेश सिंह
2-फायरमैन धीरेन्द्र सिंह, गिरीश धारियाल, जीवन जोशी