अल्मोड़ा: धूमधाम से मनाया गया पेंशनर्स दिवस, 12 वरिष्ठ पेंशनरों को किया गया सम्मानित

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट में नगर पंचायत सभागार में बीते कल बुधवार को पेंशनर्स दिवस धूमधाम से मनाया गया।

किया गया सम्मानित

यह आयोजन गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन की ओर से हुआ। जिसमें 12 वरिष्ठ पेंशनरों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की ओर से बाला दत्त कांडपाल, पानदेव, नारायण दत्त जोशी, मोहन सिंह, प्रकाश खुल्वे, किशन राम, हेमा देवी आदि को सम्मानित किया गया। साथ ही बैठक में शाखा अध्यक्ष केपीएस अधिकारी ने पेंशनरों की समस्याएं सुनीं और उन्हें गोल्डन कार्ड संबंधी समस्याओं सहित बैंक से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी।