अल्मोड़ा: क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, फाइनल में अल्मोड़ा ने पिथौरागढ़ को हराकर जीती ट्रॉफी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की ओर से मंडल स्तरीय शीतकालीन वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई।

अल्मोड़ा ने पिथौरागढ़ को हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा

यह प्रतियोगिता हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हुई। जिसमें मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबला अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के बीच खेला गया। पिथौरागढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 133 रन बनाए। जवाब में अल्मोड़ा की टीम ने 16.1 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया।