देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। मथुरा में स्थित विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जरूरी जानकारी सामने आई है। बांके बिहारी मंदिर भारत के उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृंदावन शहर में स्थित एक हिंदू मंदिर है । यह मंदिर बांके बिहारी को समर्पित है। जिन्हे राधा और कृष्ण का संयुक्त रूप माना जाता है।
मंदिर प्रबंधन द्वारा लगाया गया बैनर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से खास अपील की है। प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से मंदिर में मर्यादित कपड़े पहनकर आने का आग्रह किया है। इसके संबंध में प्रवेश रास्तों पर बैनर लगाए गए हैं। जिसमें महिला और पुरुष श्रद्धालुओं से मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर न आने की अपील की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मंदिर प्रबंधन द्वारा लगाए गए इस बैनर पर लिखा था विनम्र अपील। यह धार्मिक स्थल है, पर्यटन स्थल नहीं। सभी महिला और पुरुष मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहन कर ही आएं। छोटे कपड़े, हॉफ पेंट,बरमूडा, मिनी स्कर्ट,नाइट सूट, कटी फटी जींस,चमड़े की बैल्ट एवं अमर्यादित कपड़े पहनकर न आएं। मंदिर प्रबंधन ने इस अपील का पालन करने के लिए सभी श्रद्धालुओं से सहयोग मांगा है।