अल्मोड़ा: जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता: राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ छात्रा बबली भंडारी के मॉडल का चयन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा
में जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में विकासखंड ताकुला के पीएम श्री शहीद कैप्टन बहादुर कैड़ा अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सलौंज की छात्रा बबली भंडारी के मॉडल का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

इतने बाल वैज्ञानिकों ने किया था प्रतिभाग

इस प्रतियोगिता में विभिन्न विकास खण्डों के 117 बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें बनाए गए मॉडल धान के पौधों को तैयार होने के बाद रोपाई के लिए  निकालने की मशीन का मॉडल तैयार किया गया था।

उपलब्धि पर दी शुभकामनाएं
इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील चौधरी, राजकीय शिक्षक संघ ताकुला के ब्लॉक अध्यक्ष शंकर सिंह भैसोड़ा, मार्गदर्शक शिक्षक विकास शाह, तेज सिंह मेहरा, गिरीश लाल आगरी, सुंदर सिंह नेगी, नवीन सनवाल, मीता खन्ना, नसरीन, ललित तिवारी, गीता आर्य, भूपेंद्र कुमार आगरी, बेनी प्रसाद, गौरव भाकुनी, काजल भोज आदि लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।