रामनगर में बाघ का आतंक बना हुआ है। बीते दिनों यहां जंगल में घास काटने गई वृद्धा महिला को बाघ ने अपना शिकार बनाया। जिसके बाद से बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग लगातार प्रयास कर रहा है।
बाघ को पकड़ने के प्रयास जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब हमलावर बाघ को चिह्नित करने के लिए उसे ट्रैंकुलाइज करने की अनुमति मिल गई है। बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग की ओर से पिंजरा और कैमरा ट्रैप लगाया गया है। रात के समय वन कर्मियों की टीम गश्त में लगी हुई है। बाघ को पकड़ने में सफलता नहीं मिली है। बाघ घटना वाले स्थान पर नहीं आ रहा है। बताया कि जल्द बाघ को पकड़ लिया जाएगा।