अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में नगर निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस पार्टी के समर्पित कार्यकर्त्ता त्रिलोचन जोशी ने प्राथमिक सदस्यता एवं पद से त्याग पत्र दिया है।
मेयर प्रत्याशी के टिकट के लिए कोई विचार-विमर्श नहीं होने पर हुआ आहत- त्रिलोचन जोशी

जिस पर त्रिलोचन जोशी ने कहा कि नवसृजित नगर निगम अल्मोड़ा के चुनाव में जिला कांग्रेस कमेटी एवं वरिष्ठ नेताओं द्वारा नगर निगम मेयर प्रत्याशी के लिए कांग्रेस पार्टी में वर्षों से समर्पित दावेदारों में से किसी एक का चयन नहीं करके मेयर पद का प्रत्याशी एक दिन पहले कांग्रेस पार्टी में शामिल अन्य पार्टी के कार्यकर्ता को देकर उन तमाम समर्पित कार्यकर्ताओं की जनभावनाओं और सम्मान को ठेस पहुँचाई है। उसमें मैं व्यक्तिगत तौर पर बहुत आहत हुआ हूँ। क्योंकि मुझे भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नवसृजित पद जिला महामंत्री (संगठन) की जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन बड़े दुर्भाग्य का विषय है कि मेरे से मेयर प्रत्याशी के टिकट के लिए कोई विचार-विमर्श नहीं किया गया था। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी से मेयर पद हेतु जो दावेदारी का फार्म अधिकृत था। उस फार्म की घोर अनदेखी भी कांग्रेस संगठन एवं कार्यकर्ता के मन में सवाल पैदा करती हैं कि समर्पित कार्यकर्ता का पैमाना क्या होना चाहिए।
कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र
जिस कांग्रेस पार्टी से अल्मोड़ा में तीन बार के वर्तमान विधायक एवं नगरपालिका के दो बार के पार्टी से अधिकृत अध्यक्ष एवं एक बार निर्दलीय अध्यक्ष रहे वरिष्ठ नेताओं के सानिध्य में कांग्रेस पार्टी में समर्पित एवं ऊर्जावान और सक्षम दावेदार होने के बाद भी बाहरी व्यक्ति को प्रत्याशी बनाना, ये बतला रहा है कि कांग्रेस पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र खत्म होकर व्यक्तिवादी हो चुका है। कांग्रेस पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता एकाधिकारवाद में केवल दरी, झण्डा एवं नारे और भीड़ बनाने तक ही सीमित रहेगा। कहा मैं आज बहुत व्यथित होकर अल्मोड़ा नगर निगम के ओ.बी.सी. समाज से कांग्रेस पार्टी का जिम्मेदार पदाधिकारी होने के बाद भी कांग्रेस के समर्पित दावेदर को न्याय एवं इंसाफ नहीं दिला पाने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी माँगता हूँ और कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र देता हूँ। आप मेरे इस पत्र को ही मेरा त्याग पत्र स्वीकार करके मुझे कार्यमुक्त करें।