अल्मोड़ा: नशे में स्कूटी से फर्राटा भर रहा चालक आया पुलिस गिरफ्त में, स्कूटी सीज

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है।

पुलिस का चेकिंग अभियान

इसी क्रम में दिनांक 31.12.2024 को निरीक्षक यातायात दरबान सिंह मेहता द्वारा चेकिंग के दौरान कसार देवी के पास स्कूटी संख्या UK01C 7095 का चालक सुन्दर सिंह निवासी भुल्यूड़ा अल्मोड़ा शराब के नशे में वाहन दौड़ाते हुए पाया गया। चालक को मोटरवाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर स्कूटी को सीज किया गया।